जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर सघन सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। यह ऑपरेशन संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद चलाया जा रहा है। स्थानीय पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बल संयुक्त रूप से इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रहे हैं।सुरक्षाबलों को आशंका है कि कुछ आतंकी इस क्षेत्र में छिपे हो सकते हैं। ऑपरेशन के दौरान डॉग स्क्वॉड और ड्रोन की भी मदद ली जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध की मौजूदगी को ट्रैक किया जा सके। स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की गई है और उन्हें सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल किसी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ऑपरेशन पूरी मुस्तैदी से जारी है।